Events Details

Start Date: 30-01-2023 End Date: 31-01-2023

सुन्देशा मेहता परिवार का दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रथम स्नेह सम्मेलन

🙏ॐ श्री जिनशासनाय नमः🙏
🙏ॐ श्री सुन्धा माताय नमः🙏

"जैन सुन्देशा मेहता (मुथा) ट्रस्ट"
सादर प्रणाम 🙏जय जिनेन्द्र,
जैन सुन्देशा मेहता (मुथा ) ट्रस्ट द्वारा हमारी कुलदेवी श्री सुन्धा माताजी के चरणो मे नतमस्तक होकर श्री जिरावला तीर्थ मे 30 व 31 जनवरी 2023 को आयोजित हमारे सुन्देशा मेहता परिवार का दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रथम स्नेह सम्मेलन दरम्यान पुरे देश से हमारे सगौत्रिय भाई बन्धु 300 से अधिक संख्या मे पधारकर अपना बहुमूल्य समय देकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर हमारे प्रथम स्नेह सम्मेलन को एकदम सफल व ऐतिहासिक बनाया है और आपने जिन शासन और सुन्देशा परिवार की शोभा बढाई है। सुन्देशा परिवार के सम्मेलन मे आपसी मेलमिलाप व भाईचारा देखते ही बन रहा था । उसके लिए हम सभी ट्रस्टीगण आप सभी का हृदय की गहराई से आभार प्रकट करते हैं ।🙏 Y

हमारे सुन्देशा परिवार के प्रथम स्नेह सम्मेलन के सम्पुर्ण लाभार्थी मातुश्री शान्तीबेन सुरजमलजी सुन्देशा मेहता की पुण्य स्मृती मे उदार दिल श्रीमान शा दिलीप कुमारजी सूरजमलजी सुन्देशा मेहता परिवार, मरुधर मे कोसेलाव, घाटकोपर (मुबंई) की खुब खुब अनुमोदना एंवम आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने तन मन धन से समर्पित इसे सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है l

हमारे संस्थापक अध्यक्ष श्री दिलीपजी सुरजमलजी सुन्देशा मेहता ने सन् 2005 से अपने मन मे एक संकल्प लेकर पुरे भारत मे बसे हुए हमारे सगौत्रिय भाई बन्धुयो का अनेक माध्यमो द्वारा सम्पर्क करके सभी को संघटित करके एक सुत्र मे बांधने का सराहनीय प्रयास करके अनमोल कार्य किया है, हमने अपने सगोत्रीय परिवार को संगठित करने का जो सपना हमने देखा था, वह आज साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है l

हमारे प्रथम स्नेह सम्मेलन मे श्री जिरावला तीर्थ में परमात्मा की सेवा पूजा, हमारी कुलदेवी श्री सुन्धा माताजी के सामुहिक दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करके बहुत ही सुन्दर व रंगारंग भक्ति भावना रचाई, स्वादिष्ट भोजन, ठहरने की उत्तम व्यव्स्था, हमारे सुन्देशा परिवार की वेबसाइट www.sundeshaparivar.in का विमोचन आदि से एक शानदार व यादगार स्नेह सम्मेलन की शुरुआत हुई l हम सभी भाई बन्धुयो को सुन्देशा परिवार की इस आल इन्डिया वेब साईट से जुडने का विन्रता पुर्वक अनुरोध करते है।

हमारे प्रथम स्नेह सम्मेलन मे इस भक्ति एंव आनंद से भरे माहौल में सोने पे सुहागा तो तब हुआ जब
द्वितीय स्नेह सम्मेलन (वर्ष 2024) कराने के लिए सम्पुर्ण लाभार्थी मरूधर में सीरियारी / वर्तमान में बदनावर, धार (MP) निवासी स्वर्गीय श्रीमती धुपकवर बाई कनकमलजी की स्मृति में श्रीमान शा महेंद्र प्रताप सिंघजी, शा अरुण कुमारजी सुन्देशा मुथा परिवार
एंवम
तृतीय स्नेह सम्मेलन (वर्ष 2025) कराने के लिए सम्पुर्ण लाभार्थी मरूधर में जैतसिंहजी का गुड़ा, वर्तमान में मुंबई निवासी स्वर्गीय श्रीमती भंवरीबाई मोहनलालजी की स्मृति में शा राजेश कुमारजी, शा हसमुख कुमारजी, शा जगदीश कुमारजी सुन्देशा मुथा परिवार ने ट्रस्ट को आग्रह भरी विंनती की l उनकी विंनती को मान देते हुए ट्रस्टमंडल ने भी उन्हें सहर्ष स्वीकृति दी l

एकबार फिरसे हमारे प्रथम स्नेह सम्मेलन मे गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने वाले सभी सगौत्रिय भाई बन्धुयो का तहेदिल से हार्दीक आभार व्यक्त करते है और हमे आशा एंव विश्वास है कि आप भविष्य मे इससे भी अधिक बडी संख्या मे उपस्थित रहकर हमारा हौसला वर्धन करेगे ।

परमात्मा की असीम कृपा, गुरू भगवनतो एंव बड़ो का शुभ आशीर्वाद एंव मार्गदर्शन, छोटो का स्नेह हमे युही मिलता रहे, आपसी मेलमिलाप व प्रेम भाव बना रहे, एक दूसरे के लिए काम आ सके इन्हीं आकांक्षाओं के साथ--
सादर, सविनय, आपकी सेवा में तत्पर
आपका
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जैन सुन्देशा मेहता (मुथा) ट्रस्ट
replica watches uk